सोनभद्र। दुद्धी CO ने पुलिस फोर्स के साथ की जंगलों में काम्बिंग
- थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जंगलो में की गयी सघन काम्बिंग
सोनभद्र। जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से
शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के लिलासी व जामपानी के पहाड़ी/जंगली इलाकों में मय पीएसी बल सघन कॉम्बिंग की गयी ।
- Advertisement -
काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“