सोनभद्र। चुर्क बाजार में बिजली विभाग की टीम ने तीस से उपर काटे कनेक्शन
सोनभद्र। चुर्क चौकी अंतर्गत चुर्क बाजार में बिजली चोरी व बिल के बकायेदारों के खिलाफ विभाग ने टीम के साथ मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया गया और 30 से उपर बकायेदारों के कनेक्शन काटे बिजली विभाग के सीनियर इंजिनियर संजीव कुमार वैस्य के नेतृत्व में अवर अभियंता अरविंद कुमार की टीम ने बिजली के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया चुर्क नगर में टीम देखकर विद्युत चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने 30 से उपर बकायेदारों के बिजली कनेक्शन विच्छेद किए गए। अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया की विद्युत बिल बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को विच्छेद किया गया है शेष कनेक्शनधारी को हिदायत दिया गया है कि वह अपने बिजली बिल तत्काल जमा कर दे अन्यथा जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी चेकिंग अभियान में सीनियर इंजिनियर संजीव कुमार वैस्य के साथ अवर अभियंता अरविंद कुमार, टीजी टु सुजीत कुमार संविदा लाइनमैन अभय पान्डे सतेन्द्र जयप्रकाश मौर्या, राजेश कुमार लवकान्त आदि मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “