सोनभद्र। बासबल्ली के सहारे चल रही बिजली व्यवस्था आक्रोशित रहवासी
सोनभद्र। राबट्सगंज नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 11 के एक बस्ती में विद्युत पोल न होने से बिजली आपूर्ति के लिए लगा वैकल्पिक बासबल्ली से आपूर्ति की जा रही है।
आक्रोशित रहवासियों ने बिजली विभाग और जिला प्रशासन ,जनप्रतिनिधियों के विरोध में शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वही रहवासियों ने चेताया कि अविलम्ब बिजली के खम्भा लगाकर सप्लाई नहीं दी गयी तो हम सड़क जाम करने को बाध्य होंगे।
- Advertisement -
का कहना है की बासबल्ली से एलटी लाइट की आपूर्ति सालो की जा रही हैं। बांस बल्ली के सहारे किसी तरह विद्युत आपूर्ति हो रही थी। रहवासियों का कहना है की बारिश के दिनो में बास बल्ली टूट जाने से आपूर्ति गुल हो गयी है। इस बाबत विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
चेताया कि यदि अविलम्ब समस्या समाधान नहीं हुआ तो हम सड़क जाम करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में रमेश केसरी ,छेदी प्रसाद ,प्रेमनाथ ,दशरथ ,पुष्पा ,उषा ,ललित ,अनीता देवी, मालती ,ललित ,डोली, माधुरी देवी, गंगाजलि, पप्पू ,संजय घनश्याम चौरसिया पिंटू राजू राजकुमारी रामबाबू वैष्णवी प्रवीण रवि राम राकेश रामकिशन प्रह्नलाद आदि लोग मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

