सोनभद्र। छठ पूजा में गए परिजन चोरों ने लगाया घर में सेंध
- 0 कस्बा चौकी क्षेत्र के विकास नगर एक आवास का मामला
- 0 बीती रात 6 कमरों के ताले तोड़कर की हजारों की चोरी पीड़ित ने दी तहरीर
सोनभद्र। सदर चौकी क्षेत्र के विकास नगर स्थित एक आवास में मंगलवार की रात्रि चोरों द्वारा 6 कमरों के ताले तोड़कर की हजारों की चोरी पीड़ित द्वारा पुलिस को एप्लीकेशन देकर लगाई न्याय की गुहार।
वहीं पीड़ित प्रदीप कुमार कनौजिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर परिवार के लोग कौन थाना क्षेत्र में छठ पूजा के लिए अपने गांव गए थे इसी दौरान घर में कोई नहीं था किराएदार भी कहीं गए हुए थे की सुबह पड़ोसियों द्वारा सूचना मिला कि घर के दरवाजों के ताला टूटे हुए हैं पीड़ित फौरन घर पहुंच देखा तो ताला टूटकर इधर-उधर सामान कमरों के बिछड़े पड़े हैं यह देखते ही भौचक रह गया उधर तुरंत इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना देकर मामले से कराया अवगत वह एप्लीकेशन देकर बताया कि चांदी सोने के गने सहित लगभग 50 हज़ार रुपए की चोरों द्वारा चोरी की गई वही पीड़ित ने न्याय की लड़ाई गुहार।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “