सोनभद्र। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए फर्जीवाड़े सौपा पत्र:उषा चौबे
सोनभद्र। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए फर्जीवाड़े के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाअधिकारी कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा गया। और दोषियों अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा कि बीजेपी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति जनपद सोनभद्र में महज कोरा साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ब्यापक भ्रस्टाचार किया जा रहा है। इस विवाह योजना में तीन ऐसे जोड़े भी शामिल रहे जिनकी पहले शादी हो चुकी थी,दो दम्पतियों के बच्चे भी है।
उन्होंन कहा की समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड के नाक के नीचे धांधली की जा रही है, मंत्री और जिले के अधिकारियों को जानकारी तक नही हुई,।जनपद में लगातार सामूहिक विवाह योजना में धांधली की शिकायतों पर जिला प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से आमजनता में काफी आक्रोश है।
श्री चौबे ने कहा कि इस जिले में हुए सामुहिक विवाह योजना में सभी लाभार्थियों के पात्रता की उच्चस्तरीय जाँच कराने से क़ई और भी मामले सामने आ सकते है।
जिला उपाध्यक्ष शान्ति विश्वकर्मा ने कहा कि आखिरकार पात्रों के सत्यापन में इतना गड़बड़ी क्यों की गई और गड़बड़ी करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर अभी तक कार्यवाही क्यों नही की गई।
उक्त मौके पर गीता देवी, राजकुमारी, बाबीता देवी, सीता देवी, सकुन्तला , मीरा, रामवन्ति देवी , सुनीता देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “