सोनभद्र। बालिका अनाथालय में बच्चों को फल सामग्री हुए वितरित
सोनभद्र। शनिवार को महान दानवीर भामाशाह की जयन्ती व व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर बालिका अनाथालय में उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र के द्वारा फल बिस्कुट मिठाई का वितरण किया गया
जिलाअध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम में कहा कि अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण होता है बच्चों के उपर से परिवार का साथ छूट जाना हम सभी अपनी ओर से सरकार को और इन बच्चो की देखभाल करने वाले संस्था को धन्यवाद देते है
- Advertisement -
महान दानवीर भामाशाह जी ने अपने जीवन काल में देश को विदेशी आक्रांताओ से बचाने के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर एक आदर्श स्थापित किया
बरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल ने कहा की उ प्र सरकार ने उधोग व्यापार मण्डल की पुरजोर मांग पर महान दानवीर भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस धोषित करने पर धन्यवाद देता है
जिला महामंत्री राजेश बंसल ने कहा कि महान् दानवीर भामाशाह जी के पदचिन्हो पर व्यापारी आज भी चल रहा है और समय पड़ने पर अपना सर्वस्व निछावर कर देता है
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल आई टी सेल अध्यक्ष अजय केशरी नगर महामंत्री राजेश जायसवाल मण्डी अध्यक्ष श्याम बाबु नगर संगठन मंत्री अभिषेक केशरी इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता आदि पदाधिकारी गण उपस्थिति थे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“