सोनभद्र। गाजीपुर ने बलिया को 2 रन से किया पराजित
सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ 2024.25 के आज नौ ये दिन क्रिकेट मैच गाजीपुर और बलिया के बीच खेला गया ,गाजीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 146 रन पर आल टीम बुक हो गई गाजीपुर की तरफ से संदीप मौर्य 14 बाल पे 25 रन और आमिर 22 बाल पे 25 की पारी खेली बलिया की तरफ से निर्भर और शुभम जी ने तीन तीन विकेट चटकाए,जवाब में बलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी 19.5 गेंद पर 144 रन पे पूरी टीम आउट हो गई अतः गाजीपुर ने यह मुकाबला 2 रन से जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली हैं गाजीपुर की तरफ से शुभम 41 बाल पे 50 रन और सचिन ने 20 बाल पे 30 रनों की पारी खेली फिर भी मैच को नहीं जीत सके गाजीपुर की तरफ से आदित्य 4 ओवर में 3 विकेट और अमित 4 ओवर में 2 विकेट चटकाकर अपनी टीम को दो रन से जीत दिलाया,अतः आदित्य जी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।।।।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
- Advertisement -
