बंगाल मे बेटी की हत्या सरकारी हत्या है . हत्यारे को फांसी की सजा और महिला सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुई महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में तिलका मांझी फाउंडेशन की ऋतिशा गोड ने महिला समर्थकों के साथ हत्यारे को फांसी देने और बेटियों की सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर स्वर्ण जयंती चौक रावटसगंज पर प्रदर्शन की।
ऋतिशा ने कहा कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या कॉलेज परिसर में होना एक सरकारी हत्या है। देश के अंदर लगातार महिलाओं ,छात्राओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही है। हाल में ही मुजफ्फरपुर की भी घटना देश को झकझोर दी है परंतु राजनीति में एक दूसरे के ऊपर सियासत करने में लोग लगे हुए है और देश मे बेटी बचाने का स्लोगन मात्र दिखावा रह गया है।इसलिए महिला प्रोटक्सन कानून देश मे लागू करने की जरूरत है।
- Advertisement -
प्रदर्शनकारियो ने मांग किया कि केंद्र सरकार तत्काल महिला प्रोटक्सन बिल लाये और उसे कानून का रूप दे। ऋतिशा के नेतृत्व में नगर की बेटियां सड़क पर उतरी और स्वर्ण जयंती चौक रावटसगंज पर अपने हाथों में हुई तख्ती बैनर लेकर हत्यारो को फांसी देने की मांग के साथ जोरदार प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम में गीता गौर, शेफाली गुप्ता , आकृति निर्भया आदि उपस्थित रही।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

