सोनभद्र। जन अधिकार पार्टी की मासिक बैठक संपन्न
सोनभद्र। शनिवार को जन अधिकार पार्टी की मासिक बैठक सिंचाई डाक बंगला राबर्ट्सगंज में सम्पन्न हुई। जन अधिकार पार्टी के वाराणसी मंडल प्रभारी सुमंत सिंह मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की सदस्यता अभियान में सम्मिलित होकर अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाए।और जो सक्रिय सदस्य होगा वही पार्टी का पदाधिकारी बनने की योग्यता रखता है।आगे कहा की आगामी चुनाव में हमे अच्छा प्रदर्शन करना है तो हमे बूथ कमेटी को जल्द से जल्द मजबूत करने की जरूरत है।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष और संचालन जिलामहासाचिव ने किया।
बैठक में लक्ष्मण मौर्य,विजय,शिवबहादुर,अभय, संजय मौर्य,सुख्खू प्रसाद,बिनोद,रामराज बिंद,गुलाब सिंह,बैजनाथ,बिहारी, सहित लोग मौरजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “