सोनभद्र। वकीलों का हो 10 लाख का चिकित्सकीय बीमा, हो कैशलेश इलाज: जय नारायण पांडेय
- यूपी बार काउंसिल सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष ने पीएम, सीएम और डिप्टी सीएम को पत्रक भेज उठाई मांग
- समूचे देश भर के अधिवक्ताओ को चिकित्सकीय लाभ दिलाने की पहल का किया स्वागत
सोनभद्र। यूपी बार काउंसिल सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय एडवोकेट ने वकीलों का 10 लाख रुपये चिकित्सकीय बीमा एवं कैशलेश इलाज की मांग उठाई है।
इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को शुक्रवार को पत्रक भेजकर यह मांग उठाई है। समूचे देश भर के वकीलों को चिकित्सकीय लाभ दिलाने की पहल का कई अधिवक्ताओं ने स्वागत किया है।
- Advertisement -
पूर्व उपाध्यक्ष पांडेय ने 28 जून 2024 को पीएम, सीएम और डिप्टी सीएम को भेजे पत्रक में अवगत कराया है कि समूचे देश भर में विभिन्न प्रान्तों और जिलों में लाखों की संख्या में वकील प्रैक्टिस करते हैं।
केंद्र सरकार की ओर से अधिवक्ताओं के चिकित्सकीय इलाज के लिए कोई पहल नहीं की गई है। जिसकी वजह से गंभीर बीमारी की दशा में अधिवक्ताओं की परेशानी बढ़ जाती है और वे अपना दवा इलाज नहीं करा पाते हैं।
पांडेय ने देश भर के अधिवक्ताओं के चिकित्सा समस्या को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक राज्य बार काउंसिल में पंजीकृत प्रत्येक अधिवक्ता का 10 लाख रुपये का चिकित्सकीय बीमा कराए जाने के साथ ही समूचे देश भर में कैशलेस इलाज की व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई है।
इस पहल का अधिवक्ताओं राकेश शरण मिश्र, उमापति पाण्डेय, परवेज अख्तर खां,राजेश कुमार पाठक, राम प्रसाद यादव, जितेंद्र देव पांडेय, संतोष कुमार, प्रदुम्न त्रिपाठी आदि ने स्वागत किया है।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“