सोनभद्र। जातिगत जनगणना करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
- 0 कलेक्ट्रेट परिसर में भारत मुक्ति मोर्चा व अंतर्राष्ट्रीय पिछड़ी मोर्चा दिया एक दिवसीय धरना
सोनभद्र। जातिगत जनगणना कराने की मांग साथ 9 सूत्री मांगों को लेकर इक दिवासी धरना प्रदर्शन करके राष्ट्रपति नामित ज्ञापन द्वारा अपर जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के नाम भारत मुक्ति मोर्चा व अंतर्राष्ट्रीय पिछड़ी मोर्चा के बैनर तले दिया गया
जिसमें की इस कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता लक्ष्मी नारायण जिला अध्यक्ष जनपद सोनभद्र के द्वारा हुआ
उक्त अवसर पे धरना प्रदर्शन में हो रहा संबोधन में लक्ष्मी नारायण ने कहा कि मेरे आबादी की गणना की जाए उसे आधार जाति का आरक्षण लागू किया जाए
- Advertisement -
मुख्य कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विवेक सिंह पटेल ने कहा देश के सभी 31 राज्यों के अभी जिलों में अपनी नौकरी मांगों को लेकर जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया जो की देश में कई प्रदेशों 27 प्रतिशत आरक्षण भी ओबीसी का लागू नहीं जिससे कि जनता में आक्रोश व्याप्त है आने वाले समय में जातिगत जनगणना करके आरक्षण बढ़ाया जा और इससे दलित समाज को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा!
- मौके पर कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश पटेल ने किया!
उक्त औसत उपस्थिति शिवपूजन धनकर, सूर्यभान मौर्य, जोखन, महेंद्र पाल, अजय कुमार,भाई, आकश,रजिंद्र, मुलायम सिंह, प्रेम नाथ, मनीष पटेल, अशोक , विनय कुशराम,भोलानाथ, महेंद्र पाल इत्यादि उपस्थित रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “