सोनभद्र। नगर में जुड़े नए क्षेत्रो के विकास की ओर नगर पालिका का ध्यान नहीं-आशु
0- नगर पालिका से सड़कों की मरम्मत को लेकर लगातार कहने पर भी उन पर कोई प्रभाव नहीं
0- नगर पालिका में जुड़े आसपास के गांव के विकास की ओर पालिका क्षेत्र का ध्यान कम
- Advertisement -
0- अभी तक नए क्षेत्रों में कई स्थानों पर नहीं बन पाई है नालियां
0- बढ़े हुए परिक्षेत्र में विकास के नाम पर कार्य नहीं
0- डीपीएम अधिकारी फागिंग के नाम पर गलत बयान बाजी ना करें
0- प्रभापुरम कॉलोनी की गली नंबर 2 में प्रदर्शन कर सड़क बनवाने की किया मांग
सोनभद्र। बुधवार को राबर्ट्सगंज नगर पालिका के प्रभापुरम कॉलोनी ,जो पूर्व में बढ़ौली ग्राम पंचायत के अंदर आता था उसमें गली नंबर 2 पर स्थानीय निवासियों के कहने/बुलाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने वहां पहुंचकर उनकी बातें सुनी एवं स्थानीय लोगों के साथ खराब मार्ग को लेकर प्रदर्शन भी किया। आशु दुबे ने कहा कि जहां एक ओर नगर पालिका का परिछेत्र इस बार के चुनाव में बढ़ाया गया, तो सर्वप्रथम पालिका क्षेत्र को बढ़े हुए परीक्षेत्रों के सड़क- नालियों के विषय में ध्यान देना चाहिए था, क्योंकि वह क्षेत्र नगर पालिका के हिसाब से विकसित नहीं हो पाए थे, लेकिन अगर देखा जाए तो बढ़े हुए परिक्षेत्र की बात तो दूर की रही, नगर पालिका के अंदर भी कई मार्ग एवं नालियां ऐसी हैं जहां पर अभी तक आमजनमानस को राहत नहीं मिल पाई है, नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है,बरसात में गंदा पानी घरों तक में घुस जा रहा है, जाम नालियां बदबू कर रही हैं । यहां की स्थिति इतनी खराब है की प्रभापुरम के गली न0 2 कॉलोनी में लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का इस पर ध्यान भी नहीं है । आशु दुबे ने कहा कि हम सब यह भली -भांति जानते हैं कि मौजूदा समय में गंदगियों से पनप रहे मच्छर से डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड का खतरा बना रहता है और अगर हम अस्पतालों में जाकर देखें तो स्थितियां नजर आ जाएंगी। आशु दुबे ने कहा कि अखबार में डीपीएम के सत्यम पांडेय जी ने कहा है कि, सफाई कर्मचारियों से नियमित सफाई रोस्टर के साथ कराई जा रही हैं एवं फागिंग भी कराई जा रही हैं, अगर फागिंग हो रही है तो इतने मच्छर, बदबू और यह बीमारियां कहां से पैदा हो रही है, अधिकारियों से निवेदन ही कम से कम गलत बयान बाजी कर लोगों को भ्रमित ना करें और बाहर निकलकर अवस्थित व्यवस्था को सही करने का कष्ट करें। स्थानी निवासी तारा सोनकर ने कहा कि हम लोग इस रास्ते पर चलने को मजबूर हैं इसके लिए सभासद से कहे भी थे लेकिन वह आश्वासन देकर बात टाल दिए और हम लोग को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है, स्थानीय निवासी शिव शंकर सोनकर ने कहा कि जहां पर ज्यादा परेशानी है सर्वप्रथम उस जगह को नगर पालिका परिषद को ध्यान देना चाहिए ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके, स्थानीय निवासी राजा सोनकर ने कहा कि नालियों की भी व्यवस्थाएं सही नहीं है गंदा पानी सड़क पर बह रहा हैं, उसमें से होकर चलने को हम लोग मजबूर हैं।युवा कांग्रेस जिला महासचिव दयाराम प्रजापति ने कहा कि गंदे पानियों में बदबूदार कीड़े एवं तमाम बीमारियां पैदा होती हैं इसलिए इसे जल्द से जल्द सही करना चाहिए। युवा कांग्रेस के घोरावल विधानसभा अध्यक्ष अनिल चौबे ने कहा कि बच्चे का स्कूल न जाना भी उनके भविष्य के लिए नुकसानदाई है और इस तरह की रास्ते पर चलना उनके लिए संभव नहीं है।
मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में कुंदन सोनकर, श्री मिना देवी, श्री तारा देवी,पायल सोनकर , काजल सोनकर, बबलु सोनकर,आकाश सोनकर,राज सोनकर,विशाल सोनकर,मैना सोनकर, किशन कुमार,मंतोष कोल,फेक्कन बियार,रिंकू बियार , रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “