सोनभद्र । नगवां एडीओ पंचायत द्वारा शिकायतों का लगाई जा रही गलत आख्या
- 0 शिकायतकर्ता ने पैसे लेकर झूठी आख्या लगाने का लगाया आरोप,
- 0 एडीओ पंचायत द्वारा जांच के समय शिकायतकर्ता से नही किया गया संपर्क,
सोनभद्र विकास खंड नगवां शिकायतकर्ता ने एडीओ पंचायत पर पैसे लेकर झूठी आख्या लगाने का गंभीर आरोप लगाया है मामला ग्राम पंचायत सिकरवार का है अरुण कुमार पुत्र रामस्वारथ ने ग्राम पंचायत सिकरवार में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए समस्त विकास कार्यों की जांच हेतु तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था डीपीआरओ सोनभद्र द्वारा एडीओ पंचायत नगवा को जांच कर आख्या प्रेषित करने के लिए नामित किया था।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि एडीओ पंचायत द्वारा ब्लॉक परिसर में रहकर ही बिना स्थलीय निरीक्षण किए ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक के कहने पर गलत आख्या प्रेषित किया गया है शिकायतकर्ता का यह आरोप सही प्रतीत होने के कारण भी है एडीओ पंचायत ने आख्या में जिन दो स्थानीय गवाहों के नाम लिखे गए हैं
- Advertisement -
पहला नाम विजयमल सिंह से जब शिकायतकर्ता ने बात की तो उनका कहना था कि मेरी बेटी की तबीयत खराब है हमसे किसी अधिकारी से कोई मुलाकात नहीं हुई है दूसरे गवाह राकेश से फोन पर बात की तो उसने भी किसी अधिकारी से संपर्क नही होने की बात कही जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग शिकायतकर्ता के पास है इस लिए शिकायतकर्ता का आरोप सही प्रतीत होता है।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

