Sonbhadra News : ऊंचडीह वायरल विडियो मामले में स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन
- 0 स्वर्ण समाज ललकारता रहा पुलिस हाँफती रही
- 0 धारा 307 बढ़ाने तथा सभी अभियुक्तों के गिरफ्तारी की मांग
- 0 मुख्य आरोपी के पिता को पुलिस ने थाने पर बैठाया
- 0 एडीएम के समझाने पर 4 घंटे बाद धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त
सोनभद्र, ऊंचडीह वायरल विडियो मामले पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही के लिए लिये गये समय के बीत जाने के बावजूद ना तो आरोपियों पर मुकदमे की धारा बढ़ाई गई और ना ही सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी ही सुनिश्चित होने से नाराज़ सर्व समाज के लोगों ने शनिवार को स्वर्ण जयंती चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अमितेश को न्याय दो की आवाज बुलंद किया।
विरोध प्रदर्शन में पहुंचे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि 24 घंटे में दर्ज मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा 307 नहीं बढ़ाया जाता है तो सोनभद्र पुलिस अधीक्षक का घेराव किया जायेगा।
- Advertisement -
गिरीश पाण्डेय ने कहा कि विडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आरोपी पीड़ित लड़के को इस कदर पीट रहे हैं कि उसकी जान ले लेंगे। बावजूद इसके पुलिस द्वारा धारा 307 नहीं लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है।
प्रदर्शन में शामिल समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने घटना को अमानवीय बताते हुए कहा कि यदि ऐसी घटना किसी दलित के साथ हुई होती तो अबतक उसका घर गिरा दिया गया होता।
युवा राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव विवेक चौबे ने घटना की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से अमितेश को न्याय देने की मांग किया।
राजा पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, आशुतोष चतुर्वेदी,दीपक चौबे, अनुराग पाण्डेय, भानु तिवारी, संतोष पाण्डेय, मनीष तिवारी, आनंद शुक्ला,मदन मिश्रा, सोनू पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, शिवम सिंह, विवेक पटेल, पिंटू पटेल, सोनू विश्वकर्मा, अभिषेक चौबे, जय प्रकास चौबे, नागेंद्र राय, अभिषेक चौबे, शुभम पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में राजनीतिक दलों एवं समाज के लोग मौजूद थे।
एडीएम के समझाने पर किसी तरह माने प्रदर्शनकारी
सोनभद्र। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डटे रहे हिंदू संगठन के लोग 4 घंटे तक विरोध प्रदर्शन के काफिले में पुलिस के पूरे हाथ पांव एसडीएम एडिशनल के समझाने पर भी नहीं हुआ समझौता 3 दिन की मोहलत पर एटीएम ने दिलाया भरोसा तब जाकर मामला हुआ शांत उधर एडीएम ने बताया कि मुख्य आरोपी के पिता को पुलिस थाने ला चुकी है और अन्य की तलाश हो जाएगी गिरफ्तारी पर संबंधित धारा भी बढ़ा दिया जाएगा।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “