सोनभद्र। वाहन सीखने के दौरान छात्रों को कुचला एक की मौत
- 0 सदर कोतवाली क्षेत्र के डायट परिसर का मामला
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित डायट परिसर में खेल रहे छात्राओं पर कर ट्रेनिंग के दौरान कर सवार ने छात्राओं के ऊपर चढ़ाया 17 वर्षिय एक छात्रा की मौत व दूसरा घायल 13 वर्षिय छात्रा को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर स्थित एक प्राइवेट विद्यालय की खो -खो खिलाड़ी प्रतिदिन डायट परिसर में प्रेक्टिस करने जाती थी इसी तरह गुरुवार को भी प्रेक्टिस करने पहुंची जहां के कैंपस के किसी कर्मचारी शिक्षिका द्वारा मारुति कार सीखने का कार्य कर रही थी
- Advertisement -
इसी बीच खेल रही छात्राओं के ऊपर कार चढ़ा दिया जिससे दोनों घायल हो गई आसपास के लोगों द्वारा आनन फानन- में जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने 17 वर्षी अनुराधा पुत्र राजेश पटेल हर्ष नगर निवासी को मृत्यु घोषित कर दिया तो वही घायल ज्ञानवी 13 वर्षी पिता सुनील सिंह प्रभा पुरम कॉलोनी निवासी को गंभीर चोटे देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उपचार जारी उधर पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर मामले से अवगत कराते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

