सोनभद्र : पर्यावरण संकल्प अभियान के अंतर्गत निकाली गई पंचमुखी महादेव पर्यावरण तीर्थ यात्रा
सोनभद्र। रविवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचमुखी महादेव मंदिर के परिसर में पर्यावरण तीर्थ यात्रा कर के हरिशंकरी के पौधे सहित कुल पांच पौधे रोपित कर अभियान का शुरुआत किया गया !
अभियान के संयोजक क्रांति सिंह व अभिषेक मिश्रा ने बताया गया कि जनपद के सभी प्रसिद्ध शिवालयों पर पर्यावरण तीर्थ अभियान के अंर्तगत हरिशंकरी के पौधे सहित पांच पौधे रोपित किये जाने का संकल्प लिया गया है !
- Advertisement -
हरिशंकरी का पौधा पीपल , बरगद व पाकड़ का संयुक्त संयोजित पौधा होता है ! इसका आध्यात्मिक व पौराणिक महत्व है ! यदि सभी लोग जिस भी देवालय पर दर्शन करने जाए और वहां एक पौधा भी रोपित कर उसे सुरक्षित कर ले जाये तो यही इस अभियान की सफलता होगी, वर्तमान समय मे मानव कल्याण के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए ये कदम बहुत ही अतिआवश्यक है !
इस यात्रा में गुरमा जेल के जेल अधीक्षक जगदम्बा दुबे , पुजारी लक्ष्मण दुबे , समाजसेवी अनुपम त्रिपाठी , कबि प्रभात सिंह चंदेल , राजाराम दुबे , वकील अहमद ,देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव,सर्वेश दुबे, भीम , गेंदालाल, अखिलेश, अनुज सिंह,अवधेश विश्वकर्मा, राजेश द्विवेदी,नीलू सोनी, राकेश चौधरी, अभिषेक मिश्रा, क्रांति सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “