फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह
O रावटसगंज नगर के चंडी होटल समीप एक लॉन में हुआ कार्यक्रम
सोनभद्र। रावटसगंज नगर के चंडी होटल समीप एक लॉन में सोनभद फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
अध्यक्षता कर रहे सोनभद फोटोग्राफर एसोसिएशन अध्यक्ष पवन जायसवाल के नेतृत्व में होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि शेखर शाह द्वारा संबोधित करते हुए आज के समय हर चित्र को एक आकार देने वाले फोटोग्राफर के अस्तित्व सम्मान व सामाजिक दायित्व के संगठन में एकता के साथ एक मजबूती बनाते हुए समाज को एक नया रूप देने का कार्य करता है संगठन जिसमें सभी की सहभागिता अनिवार्य होनी चाहिए वहीं वही अध्यक्ष पवन जायसवाल द्वारा वहां मौजूद मुख्य अतिथि हुआ अतिथियों को आपस में अभी गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी इस मौके पर स्टूडियो परिवार से मनीष कुमार गुप्ता, मोहन जायसवाल,शरद केसरी, संतोष गुप्ता व आदि लोग मौजूद रहे ।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “