सोनभद्र। प्रकृति के धरोहर को बचाने के लिए पौधरोपण जरूरी: रूबी प्रसाद
- 0 पेड़ बचाओं अभियान के तहत हुआ पौध रोपण का कार्यक्रम
सोनभद्र। शासन के निर्देशानुसार वृहद पौध रोपण जन अभियान-2024 के अन्र्तगत मंगलवार को रूबी प्रसाद, अध्यक्ष एवं विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी तथा सभी वार्डों के सदस्यगण नगर पालिका परिषद सोनभद की उपस्थिति में राम सरोवर तालाब के भीटों पर पौध रोपण का कार्यक्रम किया।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित लोगो को बताया कि मा० प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार के आहृवान पेड़ लगाओं, पेड़ बचाओं “एक पेड़ मां के नाम’ नगर वासियों से अपने अपने घरों के आस-पास कम से कम 01 पेड़ लगाये जाने का अनुरोध किया गया।
- Advertisement -
इस अवसर पर मा० अध्यक्ष द्वारा पर्यावरण की दृष्टि से नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं हरा-भरा बनाये रखने एवं पौध रोपण जन अभियान-2024 में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता को आवश्यक बताया।
उक्त अवसर पर सभासद मनोज कुमार चौबे, अनवर अली, हीरावती देवी, गायत्री, सितारा देवी, राकेश कुमार, भैया लाल दीपिका गुप्ता, प्रदीप कुमार सिंह, नेहा सोनी, के अतिरिक्त बलराम सोनी, कृष्ण मोहन गुप्ता, के अतिरिक्त पालिका के कर्मचारीगण दिनेश कुमार, विमलेश लाल, रामबिलास गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, विद्यावती आदि लोग उपस्थित रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “