सोनभद्र। त्यौहार एवं कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने किया भ्रमण
0 पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के उद्देश्य से लगातार भ्रमणशील रहने हेतु दिये निर्देश-
0 मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, व बाजारों आदि में गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की, की गयी सघन चेकिंग-
- Advertisement -
0 आमजन व व्यापारियों/दुकानदारो से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति कराया जाए आश्वस्त-
सोनभद्र। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के दृष्टिगत मंगलवार को अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के कस्बा में भ्रमण किया गया ।
त्यौहार के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमण शील रहकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की चेकिंग करने, सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई करने एवं आमजन व व्यापारियों/दुकानदारों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु सोनभद्र पुलिस बल पूरी तरह तैयार है ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “