सोनभद्र। जनपद में चल रहा “राजीव गांधी पौध रोपण अभियान”- आशु
- 0- सावन के महीने में वृक्ष लगाना लाभप्रद
- 0-इस मौसम में वृक्ष आसानी से लग जाया करते हैं अगर पर्यावरण को बचाना है तो हम सभी का जागरूक होना अति आवश्यक
- 0- वृक्ष हम सभी के लिए जीवनदाई है
सोनभद्र। शनिवार को जनपद सोनभद्र में घोरावल विधानसभा के जैत गांव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने “राजीव गांधी पौध रोपण अभियान ” के तहत शिर्ष नेतृत्व द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम में वृक्ष लगाए और कहा कि मौजूदा समय में हल्की-हल्की बरसात भी हो रही है इस समय अगर वृक्षारोपण किया जाए तो यह बहुत ही सरल तरीके से वृक्ष लगने में सहायक होगा।
वृक्ष हमारे लिए जीवनदाई है क्योंकि एक ओर तो हमें इनसे ऑक्सीजन प्राप्त होती है वही दूसरे और तमाम आयुर्वेदिक औषधियां भी इन्हीं के माध्यम से प्राप्त होती है, हमें यह फल भी देते हैं, ज्यादा गर्मी में अपनी छाव भी देते हैं हमें इनसे सीखने को भी बहुत कुछ मिलता है ।अगर हम देखें तो हर रूप में वृक्ष हमें हमेशा कुछ देते ही है और यह कहा भी गया है की
“वृक्ष कभी न फल भकई, नदी न संचय नीर “”
- Advertisement -
वृक्ष अपना फल स्वयं नहीं खाता वह पूरा समय हमारे समाज को कुछ देते ही रहते हैं ,वहीं दूसरी ओर नदिया भी जल अपना खुद संचय नहीं करती और दूसरों के लिए ही होती हैं।वर्तमान समय मे बढ़ते हुए प्रदूषण , बेतहाशा गर्मी को रोकने के लिए वृक्षों का वृहद मात्रा में होना अति आवश्यक है हम सभी को यह सोच लेना चाहिए की कम से कम अपने आसपास एक वृक्ष जरुर लगे जिससे हम और हमारा वातावरण दोनों सुरक्षित और स्वस्थ रह सके।
कार्यक्रम में उपस्थित युवा नेता गौतम आनंद ने कहा कि नौजवानों को भी इस कार्य में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने आसपास वृक्ष जरुर लगाने चाहिए उससे लोग भी देखकर प्रभावित होंगे ,
कांग्रेस नेता ओमप्रकाश राम ने कहा कि वृक्षों का कटान बहुत हो चुका है उस मानक पर नए वृक्ष लगे हुए देखने को मिलते नहीं है जो हमारे वातावरण के लिए ठीक नहीं है मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में श्रीकांत मिश्रा,अभिषेक कुमार सिंह ,अंकित यादव, नितेश श्रीवास्तव, हिमांशु मोर्य , विशाल कुमार रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

