सोनभद्र। रहवासियों ने मंदिर समिति का गठन करने की मांग
- 0 ओबरा तहसील क्षेत्र के श्रीराम मंदिर मानस भवन धर्मशाला रामलीला मैदान का मामला
- 0 140 विश्व भूमि पर अनाधिकृत लोगों का कब्जा
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में ओबरा तहसील क्षेत्र के दर्जनों रवासियों ने सोमवार को श्रीराम मंदिर मानस भवन धर्मशाला रामलीला मैदान ओबरा के 140 बिस्वा भूमि धार्मिक स्थल का प्रशासन की देखरेख में समिति गठन करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन संबंधित अधिकारी को देखकर बुलंद की आवाज।
वही अगुवाई कर रहे व्यापारी मंडल जिला उपाध्यक्ष आलोक भाटिया व सीबी रॉय ,सुशील गोयल,सुशील कुशवाहा, उमा शंकर सिंह, महंगी प्रशाद,विशाल गुप्ता,आदित्य विश्वकर्मा सहित आदि लोग कलेक्ट पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नामित पत्र देते हुए ओबरा में स्थित श्री राम मंदिर की लगभग 140 बिस्वा भूमि जिसकी कीमत वर्तमान में लगभग 50 करोड़ से अधिक है वर्तमान समय में अनाधिकृत लोगों द्वारा राम मंदिर मानस भवन धर्मशाला रामलीला मैदान में वार्षिक आय लगभग 15 लाख है जो विगत 21 वर्षों से प्रस्तुत नहीं किया गया जिसमें जनमानस में हुए आक्रोश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराकर मांग किया कि वर्तमान में यहां के नगर वासी चाहते हैं कि प्रशासन के हाथ से यहां मंदिर समिति का गठन किया जाए क्योंकि वर्तमान में कोई भी पंजीकृत समिति नहीं है ना ही समिति का बैंक में कोई खाता है इत्यादि धार्मिक आस्था का ध्यान में रखते हुए लोकतांत्रिक तरीके से प्रशासन की देखरेख में कमेटी का गठन किया जाए एवं पारदर्शिता से कार्य कराया जाए जिससे आम जन्म की मंदिर के प्रति आस्था बनी रहे।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “