सोनभद्र : ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दामाद की मौत, ससुर गंभीर
— राहगीरों की मदद से घायल ससुर को पहुंचाया गया अस्पताल
— छठ पूजा की खरीदारी के लिए जा रहे थे बाइक सवार बाजार
- Advertisement -
— घटना के बाद चालक वाहन छोड़ मौके से हुआ फरार
— सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया
— शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस
— लगातार होते हादसे से स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष
— अनपरा थाना क्षेत्र के शक्तिनगर-वाराणसी राज्यमार्ग के औड़ी मोड़ की घटना।

सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “