फायर एनओसी के दौरान मानकों की होती है जांच:श्री राम साइन
0 जिला हॉस्पिटल एंड मेडिकल अस्पताल में नहीं है एनओसी जारी
0 बिना भवन मैप के एनओसी जारी को लेकर उपलब्ध हो रही है दिक्कतें
- Advertisement -
0 जिला अस्पताल L2 पीपी सेंटर ,एमसीएच की हुई जांच
सोनभद्र। बुधवार को मुख्य अग्नि सम्मान अधिकारी श्री राम साइन के नेतृत्व में जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज ,एल तू,एमसीएच, पीपी सेंटर शहीद कई एनपीएससी सीएससी पर अग्निशमन यंत्र की जांच की गई वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में फायर एनओसी अभी उपलब्ध नहीं है जिसको लेकर संबंधित को निर्देशित किया गया है जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण कराकर एनओसी उपलब्ध करा ली वहीं निरीक्षण के दौरान अस्पताल के एसएन सीयू के आसपास विभिन्न सुविधाओं के साथ व्यवस्था पाई गई जिसको लेकर संबंधित विभाग को अवगत कराया गया जल्द ही इसमें सुधार कर नए सिरे से व्यवस्था उपरोक्त कारण जिससे कि भविष्य में किसी भी प्रकार से कोई अनहोनी ना हो पाए इस दौरान नोडल अधिकारी कीर्ति आजाद बिना के नेतृत्व में सभी जगह का निरीक्षण करते हुए संबंधित जानकारी से अवगत कराया और तत्काल जो सुविधा पाई गई उनको जल्द से जल्द सुधार करने को बतलाया गया इस मौके पर सीएमएस बी सागर, द्रुतीय अग्निशमन अधिकारी करन सिंह यादव, डॉ बी के श्रीवास्तव, सनी राज सरोज फायरमैन ,चंचल आदि लोग उपस्थित रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “