सोनभद्र। छात्रा सांकेतिक रूप में “एक दिन की बनी एएसपी नियुक्त
0 छात्रा एक दिन की सीओ व महिला थाना प्रभारी बन सुनी फरियाद
0 शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश-
- Advertisement -
सोनभद्र। शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5* के अभियान तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरूकता लाने के क्रम में सोनभद्र में बारहवीं कक्षा में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा
सदर कोतवाली में एडिशनल एसपी मुख्यालय सांकेतिक प्रभारी वन सुनी समस्या।
वही सांकेतिक रूप में “एक दिन की क्षेत्राधिकारी नगर” नियुक्त किया गया
गौरी पाराशर पुत्री गौतम पाराशर पुलिस लाइन चुर्क में सिओ बन सुनी फरियाद एडिशनल एसपी कालू सिंह बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश स्थान में शासन आदेश पर जिले भर के विभिन्न थाना चौकिया में एक दिन के सांकेतिक प्रभारी बंद समस्या सुनते हुए दिशा निर्देश दिया गया उसी क्रम में महिला थाना प्रभारी आदर्श इंटर कॉलेज कक्षा 12 की छात्रा आकांक्षा बनकर समस्याओं को सुनते हुए उसके निस्तारण को दिशा निर्देशित किया वहीं पास में बैठी महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सविता सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों से वार्ता कर बीच बचाव आपसी समझौता को लेकर सुझाव दी गई वहीं । समस्या सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “