सोनभद्र । विद्यालय सफाई कराते समय रसोइया को लगा करेंट
सोनभद्र । विकास खण्ड नगवां ब्लॉक ग्राम पंचायत आमड़ीह सरकारी कम्पोस्ट विद्यालय पर कार्यरत रसोईया से विद्यालय के अध्यापक अरबिंद जी के द्वारा रसोईया रिता पत्नी साधु से ही विद्यालय के कमरो की साफ सफाई कराई जा रही थी
कमरे में बिजली के वायरिंग का तार निचे लटका हुआ था सफाई करने के दौरान तार उसके हाथ से टच हो गया और रिता रसोईया तड़फडाने लगी
- Advertisement -
यह सब देख वहा मौजूद अध्यापक अरबिंद ने किसी तरह से तार को हाथ से अलग कर दिया फिर इसकी सुचना गाँव में आग की तरह फैल गई आन फान ऐम्बुलेंस की सहायता से वैनी सी एच सी पर लाया गया जहाँ पर उसका उपचार चल रहा है
आपको बता दे की 25जुन से विद्यालय खोलने का आदेश है विद्यालय खुलते ही साफ सफाई की जिम्मेदारी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की होती है सफाई कर्मी को न पहुचने से विद्यालय की सफाई अध्यापक द्वारा रसोईया से करवाई जा रही थी
जिसके चलते बडा हादसा हो सकता था नगवां ब्लॉक के ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने ब्लॉक अपने गाँव में तैनाती कराकर केवल धौंस जमाने का काम करते हैं
और यह सब एकही जगह पर लग भगवान 15 वर्षों से कार्यरत लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है जबकि सासना देश है की एक जगह पर अधिकतम् पाच वर्ष तक ही रह सकते हैं
लेकिन यहां के सफाई कर्मचारियों का सुध लेने वाला कोई नहीं अगर सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते तो सायद आमड़ीह में रसोईया को बिजली नहीं लगती।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“