सोनभद्र। 23 दिसंबर को होगा श्री राम दरबार की मूर्ति की स्थापना, 24 से नगर में गूंजेगी मानस की चौपाइयां
0- श्री रामचरितमानस की बैठक हुई संपन्न
0- पंडित सूर्य लाल मिश्र के मुखारविंद से होगा 9 दिवसीय रामचरितमानस का पाठ
- Advertisement -
0- शाम 7:00 बजे से अयोध्या के सुप्रसिद्ध व्यास नीरज भैया द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा राम कथा का संगीतमय वाचन
0- 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगा नवाह पाठ महायज्ञ
0- बैठक में गत वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया
सोनभद्र। श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति की बैठक रविवार की देर रात नगर के श्री रामलीला मैदान के सभागार में समिति के संरक्षक अजय शेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सतपाल जैन ने बताया कि-“श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ का यह 30 वा वर्ष होगा महायज्ञ 23 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर 1 जनवरी 2025 तक चलेगा और 2 जनवरी को विशाल भंडारा और भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा।
23 दिसंबर 2024 को रात्रि 10:00 बजे श्री राम दरबार मूर्ति की स्थापना, 24 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक प्रातः पूजन, आरती, प्रसाद वितरण होगा। महायज्ञ में काशी से पधारे श्री रामचरितमानस के मर्मज्ञ पंडित सूर्य लाल मिश्र के आचार्यकत्व मे 111भूदेवों के साथ श्री रामचरितमानस का संगीतमय पाठ किया जाएगा।
वहीं समिति के महामंत्री सुशील पाठक ने बताया कि- रात्रि में अयोध्या से पधारे रामकथा व्यास नीरज भैया की टोली द्वारा प्रतिदिन रामकथा का संगीतमय वाचन किया जाएगा।
बैठक मे वर्ष 2023- 24 श्री रामचरितमानस नवाह पाठ के आय-व्यय विस्तृत विवरण महामंत्री सुशील पाठक एवं राकेश त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक इंद्रदेव सिंह, ओमप्रकाश त्रिपाठी, मिठाई लाल सोनी, अयोध्या दूबे, हरीश अग्रवाल, सुधाकर पांडे, संगम गुप्ता, धर्मराज सिंह, बबलू चौबे, धर्मवीर तिवारी, जितेंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी गुप्ता, संजय अग्रवाल, राजेश बंसल, राजेश सोनी, रविंद्र पाठक, सुधाकर दुबे, अजीत जायसवाल, विमलेश पटेल, सुदीप शुक्ला, चंदन केसरी, प्रमोद गुप्ता, पवन जैन, सुंदर केसरी सहित 82 सदस्य गण उपस्थित रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
