सोनभद्र। जॉइन मजिस्ट्रेट ने पटाखे की दुकान का किया निरीक्षण
- 0 डायट परिसर में दीपावली पर्व पर लगे पटाखे की दुकानें
सोनभद्र। डायट परिसर में दीपावली पर्व पर लगे पटाखे की दुकानें का बुधवार को जॉइन मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।
जॉइन मजिस्ट्रेट सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर दीपावली पर साथी व्यवस्था को लेकर जाट-पातर की जा रही है इसी दौरान लगे पटाखे की दुकान का निरीक्षण किया गया वहीं संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया पटाखे की दुकान पर बालू फायर एवं अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी व लाइसेंस पटाखे की उपलब्धता की जांच की गई अधिक बारूद रखने पर कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “