सोनभद्र : नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न अनुभागों का किये औचक निरीक्षण
- पत्रावलियों के बेहतर रख-रखाव हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
नवागत जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने मंगलवार को को पूर्वान्ह् में कलेक्ट्रेट में स्थापित सभी अनुभागों एवं विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किये, इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभागीय कार्याें के सम्बन्ध में आदेशों एवं निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन करने के उपरान्त ही अपने अधीनस्थों को पूरी तरह से जानकारी देकर ही पत्रावली की कार्यवाही शुरू करायें,
कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर मंें स्थापित सभी कार्यालयाध्यक्ष/अनुभाग अधिकारी अपने कार्यालय कक्ष के साथ ही परिसर की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा लिया और कलेक्ट्रेट परिसर व कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न अनुभागों/विभागों के सम्बन्धितों को रिकार्ड व फाईलों के रख-रखा बेहतर तरीके से रखने के निर्देश दियें।
- Advertisement -
इस दौरान जिलाधिकारी शिकायत अनुभाग कक्ष, मीटिंग हाल, न्याय सहायक अनुभाग, सामान्य कार्यालय अनुभाग,पासपोर्ट अनुभाग, ई-डिस्ट्रिक्ट गवर्नेन्स कक्ष, डीएलआरसी कक्ष, राजस्व सहायक अनुभाग कक्ष, ई0आर0के0/आंग्ल अनुभाग कक्ष, रेकार्ड रूम अनुभाग, मुख्य राजस्व अनुभाग कक्ष, नजारत, असलहा अनुभाग/वी0आई0पी0 अनुभाग कक्ष, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय सहित विभिन्न कक्ष का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री सुभाष चन्द्र यादव, प्रशासनिक अधिकारी श्री रामलाल यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, ओएसडी जिलाधिकारी श्री राम आधार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “