सोनभद्र। कोटेदार संघ ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन
- 0 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को दिया
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं का खाधान एवं चीनी का लाभांश बढ़ाने व मांदेह की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौपा।
संगठन अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मन्यानमार राशन वितरण करत ह साथ हा काराना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण किया गया। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुये सरकार के दिशा निर्देशों में ई पाम मशीन में ईमानदारी के साथ वितरण किया, जिसकी मगहना पुर भाग्न में का गया आर उत्तर प्रदेश सरकार को भाग्न सरकार ने प्रशग्नि पत्र भी दिया गया। उ०प्र० के कोटेदार सरकार के निर्देशानुसार वितगण करते हैं।
- Advertisement -
उन्हों ने बताया कि परन्तु उ०प्र० के कोटेदारों को लाभांश १८०१० कुन्तल ही मिलता है. जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा म० 200 प्रति कुन्तल, गोवा २५० 200 केरल म० 200/-. गुजरात ८० 20000/- मिनिमम इनकम गारंटी दिया जा रहा है।
वहीकि प्र० के कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश व मानदेय देने की कृपा करें, जिसमे इस महंगाई को देखने हुये कोटेदारों का भरण पोषण सुचारु रूप में हो सकें। अन्यथा की स्थिति में 25 फग्वर्ग. 2025 को समग्न राशन विकेना जवाहर भवन लखनऊ का घेराव करेंगे और खाद्य आयुक्त महोदय को आपन भी देने का कार्य करेंगे, जिसकी यमग्न जिम्मेदारी शासन प्रशासन की भोगी।इस दौरान राजेश्वर अरविंद सुरेश राजू सुरेंद्र शिव भरत ,अजित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “