सोनभद्र। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता द्वितीय दिवस की सम्पन्न
सोनभद्र। “उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग” के अन्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता द्वितीय दिवस की सम्पन्न
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद सोनभद्र के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2024-25 में “उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग” के अन्तर्गत 03, 04 व 05 दिसम्बर को विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता दूसरे दिन बुधवार को सकुशल सम्पन्न हुई। द्वितीय दिवस की खेल प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक/ बालिकाओं की वालीबाल एवं फुटबाल विघा में आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के समस्त 10 विकास खण्डों से ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
दूसरे दिन की प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र का वितरण शैलेन्द्र कुमार यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा किया गया। इन्होने इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आप जोन तथा राज्य स्तर की प्रतियोगिता में विजेता बनकर इस जनपद का नाम रोशन करें तथा जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता नहीं बन सके वे निरन्तर प्रयास कर भविष्य की प्रतियोगिताओं की तैयारी करे और विजयी बनें मेरी यही आप सभी के प्रति शुभकामनायें हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के प्रथम स्थानधारक खिलाड़ियों द्वारा वाराणसी में आयोजित होने वाली जोन स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। राजेश द्विवेदी सचिव जिला बैडमिण्टन संघ, सोनभद्र ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता जनपद के छिपी प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने हेतु बहुत ही कारगर साबित होगी आप सभी उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद का गौरव बढ़ायें।
- Advertisement -
तृतीय दिवस की प्रतियोगिता दिनांक 05 दिसम्बर, 2024 को सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक/बालिकाओं की भारोत्तोलन एवं जूडो विधा में आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, सचिव जिला फुटबाल संघ नुरुद्दीन, सचिव जिला बैडमिण्टन संघ राजेश द्विवेदी, अमरेश चन्द्र पाठक, अमर सिंह, संजय सिंह युवा कल्याण विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुज त्रिपाठी, रवि शंकर कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विकास दूबे, कनिष्ठ सहायक महफूज अली खान, जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार विश्वकर्मा, भूपेन्द्र सिंह, प्रभुनारायण, विरेन्द्र राव, अवधेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा :-
- वालीबाल बालक विकास खण्ड-
- सब-जूनियर आयुवर्ग
- की टीम विजेता
- विकास खण्ड-
- की टीम उप
- विजेता
- वालीबाल बालक
- जूनियर आयुवर्ग विकास खण्ड-चोपन की टीम विजेता
- विकास खण्ड-दुद्धी की टीम उप विजेता
- वालीबाल बालक
- सीनियर आयुवर्ग
विकास खण्ड-रार्ट्सगंज की टीम विजेता सब-जूनियर आयुवर्ग विकास खण्ड-म्योरपुर की टीम उप विजेता
- फुटबाल बालक
- की टीम विजेता
- विजेता
- फुटबाल
- विकास खण्ड-राबर्ट्सगंज विकास खण्ड-करमा की टीम उप
- बालक
- विकास खण्ड-राबर्ट्सगंज की टीम विजेता
- जूनियर आयुवर्ग
- विकास खण्ड-दुद्धी की टीम उप विजेता
- लड़की
- विकास खण्ड-म्योरपुर की टीम विजेता
- विकास खण्ड राबर्ट्सगंज की टीम उप विजेता
- फुटबाल बालक
- सीनियर आयुवर्ग
- विकास खण्ड-राबर्ट्सगंज की टीम उप विजेता
- विकास खण्ड-दुद्धी की टीम विजेता
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “