सोनभद्र । पीड़ित ने एसपी को पत्र लिख कर जान-माल की सुरक्षा की लगाई गुहार
- 0 मुख्यमंत्री नामित पत्र संबंधित अधिकारी को देखकर पीड़ित ने लगाया गुहार
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 धर्मशाला रोड निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने मुख्यमंत्री नामित पत्र देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर जान मन सुरक्षा की लगाई गुहार।
वही पीड़ित सुशील कुमार जायसवाल पुत्र स्व० मंगला प्रसाद जायसवाल धर्मशाला रोड, रावर्ट्सगंज,बताया कि प्रार्थी उपरोक्त नाम व पते का निवासी है। प्रार्थी आ०नं0 438 (सिलसिला नम्बर) खसरा टाउन एरिया रार्वट्सगंज सोनभद्र जिसकी लम्बाई 107 फीट लम्बा व 33 फीट चौड़ाई है। प्रार्थी का उक्त जायदाद पर रहन सहन कब्जा है।
- Advertisement -
प्रार्थी की जायदाद पर गलत ढंग से शंकर कोल पुत्र बेनी निवासी नागनार हरैया, थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र व मो कलीम पुत्र सलीम निवासी नई बस्ती, कस्बा रावर्ट्सगंज सोनभद्र और उसके अन्य साथीगण मिलकर अपने को माले का कार्यकर्ता कहता है उसका आफिस नई बस्ती, रावर्ट्सगंज में है। प्रार्थी की जमीन पर कब्जा करने लगे
जिसके बाबत प्रार्थी ने न्यायालय उप जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट सदर सोनभद्र के समक्ष धारा 145 द.प्र.स. के तहत कुर्की करने का वाद प्रस्तुत किया गया है। उक्त मुकदमा नं0 टी 202216660107726 सन् 2022 सुशील कुमार जायसवाल बनाम शंकर कोल में दिनांक 27.06.2024 को सुनवायी करते हुए विवादित जायदाद को दिनांक- 27.06. 2024 को कुर्क करने का आदेश पारित कर दिया गया।
आदेश दिनांक 27.06.2024 के अनुपालन में विवादित जायदाद को कुर्क कर दिया गया है। मामला जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र के समक्ष निगरानी शंकर कोल वगै० की तरफ से विचाराधीन है जिसमें सुनवाई हेतु तिथि 16.07. 2024 नियत है।
वही पूर्व में जायदाद की कुर्की हो जाने के उपरान्त उक्त शंकर कोल व मो० कलीम अपने साथियों के साथ धमकी दे रहे हैं तथा यह भी धमकी दे रहे हैं कि तुम यदि अपना मुकदमा वापस नहीं लोगे तो तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी या तो तुम्हे फर्जी एस.सी.एस.टी. व बलात्कार के मुकदमें में फंसा कर जेल भेजवा दिया जायेगा।
प्रार्थी व उसका परिवार काफी डरा सहमा है एवं प्रार्थी व उसके परिवार वालों के साथ कभी कोई भी घटना हो सकती है। प्रार्थी सूचना दे रहा है। उक्त लोग कहते हैं कि हम लोग माले का संगठन चलाते हैं हम लोगो के पास काफी व्यक्ति है तथा कभी भी हमला कर सकते हैं।
वही पीड़ित ने निवेदन किया कि उपरोक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर प्रार्थी व उसके परिवार वालों की जानमाल की रक्षा की जाय।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “