सोनभद्र। सरकारी रिबोर से ग्राम प्रधान कर रहे है धान के खेत की सिंचाई
- 0 सरकारी संपत्ति को ग्राम प्रधान समझते है अपनी निजी संपत्ति
वैनी ,सोनभद्र। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत नंदना में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी रिबोर से अपने खेत की सिंचाई करने का मामला प्रकाश में आया है।
विकास खंड नगवां में अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं भ्रष्टाचार का आलम ऐसा कि जहां देखो हर कोई सरकारी खजाने को लूटने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है जिम्मेदार आंख बंद कर ग्राम प्रधानों की मनमानी देख रहे हैं।
- Advertisement -
यह रोचक मामला राजस्व गांव दुल्लहपुर का है जहां ग्राम प्रधान द्वारा रोड के किनारे पुराने हैंड पंप के खराब होने पर वही पर स्थित अपने खेत में रेबोर करवा कर बकायदा दो इंच का समर सेबल डालकर अपने खेत की सिंचाई कर रहे है जबकि उसी रास्ते से होकर ब्लॉक के अधिकारी ग्राम पंचायत सरई गढ़ आते जाते होंगे पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से मामले की जांच कराकर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “