सोनभद्र। त्रिवेणी एक्सप्रेस के एसी बोगी से हजारों की चोरी
- 0 पीड़ित ने लखनऊ स्टेशन जीआरपी से की शिकायत
- 0 अनपरा थाना क्षेत्र के मूल निवासी त्रिवेणी एसी कोच से कर रहे थे यात्रा
सोनभद्र। बुधवार रात्रि अनपरा थाना क्षेत्र के एक परिवार इलाहाबाद के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस एक बोगी इकोनामी कोच से यात्रा कर रहा था कि गुरुवार की सुबह 3:00 बजे के लगभग कुछ अज्ञात चोरों द्वारा प्रयागराज जंक्शन प्लेट फॉर्म नंबर 9 पर परिवार के पास रखे बैक लेकर फरार हो गया पीड़ित द्वारा लखनऊ के जीआरपी से शिकायत कर मामले से कराया अवगत।
जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र निवासी तनवीर आलम पिता मुमताज आलम ने बताया कि अपने बहन व अन्य परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे कि प्रयागराज जंक्शन पर अज्ञात चोरों द्वारा मेरी बहन अफसाना बानो के बगल में रखा हुआ पर्स लेकर फरार हो गए जिसमें लगभग एक मंगलसूत्र 30 40000 रुपए का पायल ₹10000 का इयररिंग्स 25 से ₹30000 का नगद ₹4000 सहित कागजात बाग में थे वहीं मामले में लखनऊ जीआरपी से एवं टोल फ्री नंबर सूचित कर अवगत मामले से कराया गया पीड़ित के भाई ने बताया कि लखनऊ जंक्शन पर एप्लीकेशन देकर मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई करने की गुहार लगाया वह पीड़ित ने बताया कि रिजर्वेशन के बाद भी चोरों द्वारा ट्रेन में सरेआम चोरी करना आम जनमानस के सुरक्षा हित की मुकम्मल व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देना साबित हो रहा है।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “