सोनभद्र। सीएनजी ना मिलने से ऑटो चालक हो रहे भुखमरी के शिकार
- 0 हिन्दुआरी सीएनजी स्टेशन पर किया विरोध प्रदर्शन
- 0 अन्य जगहों से ₹5 एक्स्ट्रा देने पर भी नहीं दिया जा रहा है सीएनजी गैस
- सोनभद्र। सीएनजी गैस ऑटो चालकों ने रविवार को हिन्दुआरी सीएनजी स्टेशन पर किया विरोध प्रदर्शन।
सीएनजी ऑटो चालकों ने बताया कि विगत पिछले दो-तीन दिन से सीएनजी गैस उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिससे कि हम लोगों का ऑटो संचालन नहीं हो पा रहा है हम लोगों के ऑटो भारी भरकम के लोन पर किस्त के माध्यम से लिया गया है और ऐसे में या एजेंसी वाले हम लोगों से ₹5 एक्स्ट्रा भी लेते हैं वह गैस भी उपलब्ध नहीं करते हैं ऐसे में हम लोगों के सामने भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है
वही सीएनजी ऑटो चालकों ने बताया कि विनायक फिलिंग स्टेशन खड़े जनरेटर बाद भी नही चालू किया जा रहा है ऊपर से हम लोगो को पर गाड़ी पाँच रुपये इंस्टा देना पड़ता है
- Advertisement -
वही सबसे बड़ी हम लोगो की मुसीबत है कि किस्तत पर गाड़ी लिया गया है वह तीन दिन से चल ही नही रही तो वह क़िस्त कैसे जमा करेंगे व अपने परिवार के बीबी बच्चों का पेट पर्दा कैसे चलाएंगे हम लोगो के आगे बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई हैं।
पीड़ितों ने जिलाधिकारी का इस तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए मामले में संज्ञान डिकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई इस मौके पर संदीप सूरज कमलेश राजू दुबे मुस्तकीम राकेश बाबा राजेश सरोज मुन्नू मुन्ना विवेक आदि दर्जनों चालक मालिक मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

