सोनभद्र : मारकुंडी घाटी की पहाड़ी फिसलने से आवागमन हुआ बाधित
सलखन सोनभद्र वाराणसी शक्ति नगर मुख्य राज मार्ग स्थित मारकुंडी घाटी में तेज बारिश होने के कारण सीधी खड़ी पहाड़ी फिसल कर गिर गई जिससे सभी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत मारकुंडी घाटी के पचमोड़वा से आवागमन चालू कराया।
प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार शाम से ही तेज बारिश होने लगी, इससे मारकुंडी घाटी की खड़ी पहाड़ी भरभराकर गिर गई वहीं बड़े बड़े बोल्डर सड़क पर आ जाने से रात्रि में घाटी चढ़ रहे सभी छोटे बड़े वाहनों का आवागमन तत्काल बाधित हो गया।
- Advertisement -
स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी गुरमा पुलिस एवं सड़क निर्माण कम्पनी को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सड़क सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मारकुंडी घाटी के पुराने मार्ग से सभी वाहनों का आवागमन चालू कराई।
वहीं सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा जेसीबी मशीनों से पत्थर हटाने का कार्य शुरु करा दिया गया।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “