सोनभद्र। अवैध कब्जा को लेकर भैसवार के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर डीएम से की लगाई गुहार
- घोरावल तहसील क्षेत्र के भैसवार गांव का मामला
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में घोरावल तहसील क्षेत्र के भैसवार गांव के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा भू माफियाओं व चकबंदी अधिकारियों के मिली भगत से भूमि घोटाला के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।
अगुवाई कर रहे संजय कुमार यादव बिरजू कुशवाहा ने बताया कि घोरावल तहसील क्षेत्र के भैसवार गांव में भू माफियाओं व चकबंदी अधिकारियों के मिली भगत से व्यापक भूमि घोटाला एवं किसानों को भूमि से वंचित किए जाने एवं ग्राम समाज बंजर भूमि जंगल भूमि पर भूमि माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर बेचा जा रहा है जिस संदर्भ में पूर्व में भी कई बार पत्राचार कर अवगत कराया गया
- Advertisement -
मामले में निस्तारण न करते हुए मामले को उलझा दिया गया जिसमें पुणे मुख्यमंत्री को पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया मामले में संज्ञान नहीं लिया गया तो सैकड़ो ग्रामीण सड़क पर आ जाएंगे वहीं ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए मामले को गंभीरता से लेकर निस्तारण करने की गुहार लगाई
इस मौके पर बृजेश कुमार बिहार परमानंद रामपाल पटेल ओंकार पंकज मौर्या अवधेश मौर्य विनय शिवपूजन पाल गजेंद्र बहादुर चंदन कुमार बेचू सहित आज लोग मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “