सोनभद्र। घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र। ब्लॉक राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत सलखन से लालगंज संपर्क मार्ग के मरम्मत का कार्य PWD (PD) कार्यालय से अनुमोदित होकर करीब 300 मी सड़क पीसीसी, और पेंटिंग का कार्य किया जाना था,
और आवश्यकता पड़ने पर 300 मीटर से अधिक जल जमाव वाले सड़क पर पीसीसी कार्य करके सड़क का मरम्मत किया जाना था, जिससे कि सड़क पर से जल जमाव की समस्या से निजात पाई जा सके
- Advertisement -
परंतु मरम्मत कार्य करते समय ठेकेदार द्वारा सड़क पर हो रहे जल जमाव वाले स्थान पर कोई पीसीसी कार्य नहीं किया गया बल्कि जहां पर सड़क की हालत अच्छी थी वहीं पर पीसीसी करके आगे पेंटिंग कर के छोड़ दिया गया, आज भी हल्की बारिश होने के बाद उक्त सड़क पर जल जमाव होकर सड़क डूब गया है,
सड़क पर आगे कीचड़ होकर सड़क चिकना हो गया है जिस पर चलने वाले मोटरसाइकिल लेकर अक्सर गिर पड़ते हैं, जिसमें आजाद समाज पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रविकांत के द्वारा फोन पर जेई सरवन कुमार के बात किया गया तो बताया गया कि
रोड कार्य ठेकेदार के द्वारा पूरा किया गया है, और संतोषजनक बातें नहीं बता पाई, आजाद समाज पार्टी सोनभद्र मांग करती है अगर रोड को नहीं बनाया जाता है तो धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं ग्रामीणों के साथ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“