सोनभद्र। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
- तरावां ग्राम के पंचायत भवन में अक्सर लगा रहता है ताला
सोनभद्र। विकास खण्ड, राबर्टसगंज सदर के ग्राम पंचायत तरावां में ग्रामीणों के कहे के अनुसार अक्सर ताला लगा रहता है । ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पर ज्योति कन्नौजिया पुत्री संजय कन्नौजिया की नियुक्ति बतौर पंचायत सहायक के रूप में हुई है, जबकि उक्त के जगह पर उनके भाई अनिल कन्नौजिया ही काम संभालते हैं ।
ग्रामीण जब भी जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र या परिवार रजिस्टर की नकल लेने जाते हैं तो वहाँ पर ताला ही लगा मिलता है । पंचायत सहायक के इस कृत्य से क्षुब्ध हो कर ग्रामीणों ने आज खूब हो हल्ला मचाया ।
- Advertisement -
उक्त प्रकरण में लोगों ने खण्ड विकास अधिकारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी से मांग किया कि ऐसे शिथिल मानदेय कर्मचारी को बर्खास्त करते हुए नई नियुक्ति की जाय, ताकि लोगों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सके ।
परेशान लोगों में बसंत देव, संदीप देव, सुनील कन्नौजिया, बौना, समसेर अली तथा लवकुश पांडेय आदि रहे ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“