सोनभद्र। मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया:पं. दिवाकर आर्य
सोनभद्र। नगर के आर्य समाज मंदिर में तीन दिवसीय वैदिक धर्म महोत्सव का रविवार को दूसरे दिन भजन कीर्तन प्रवचन हवन हुआ। वैदिक यज्ञ के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सर्व मंगल और कल्याण की कामना की गई। देर शाम भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे।
आर्य समाज का तीन दिवसीय वैदिक धर्म कुलदीप विधार्थी, छवि आर्या,भजन उपदेश व प्रवचन में सत्य प्रकाश आर्य और पं. दिवाकर आर्य ने अपनी प्रस्तुति दी। मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है… सहित अन्य भजनों से प्रभु की आराधना की। यज्ञ में यजमान की भूमिका विमल कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह और मोतीलाल सिंह ने निभाई।
इस दौरान वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए हवन कुंड में आहूति दी गई। आयोजक आर्य समाज के प्रधान पारसनाथ आर्य ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे यज्ञ होगा। कार्यक्रम में मंत्री जवाहरलाल, राधेश्याम सिंह, प्रेमनाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह, रामसूरत आदि मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “