सोनभद्र। आप हर महीने के आखिरी शनिवार को चलायेगा स्वच्छता अभियान
राज्यसभा सांसद & प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश अनुसार प्रत्येक माह के आखिरी शनिवार जिले में रचनात्मक कार्यक्रम ( जैसे पार्कों की सफाई, नदियों की सफाई, महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई का अभियान ) चलाया जाना सुनिश्चित है l इसी कड़ी में शनिवार को रॉबर्ट्सगंज विधान सभा अध्यक्ष दिनेश पटेल के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बिरधी में डॉ बाबा साहेब अंबेडकर स्थल पर सफाई चलाया गया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने किया। आज के स्वच्छता अभियान में विधान सभा संरक्षक राजेंद्र मौर्या, जिला सचिव कमला प्रसाद, सुरेंद्र पटेल, कमलेश भारती, राम लखन भारती लक्ष्मण मौर्या आदि शामिल रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “