सोनभद्र। धर्मशाला चौक पर अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत
- 0 सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती वार्ड चार के निवासी
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला चौक पर बीती रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 30 वर्षी युवक की हुई मौत।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती वार्ड नंबर 14 निवासी विक्की 30 वर्षी पुत्र एकलाक अहमद शुक्रवार घर से देर शाम अपने दोस्त के घर गया था वहां से मिलकर वापस आते समय धर्मशाला चौक के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में घायल हो गया आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल बजे गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया उधर पुलिस को सूचित कर मामले से अवगत कराया परिजनों को भी सूचित कराते हुए शनिवार को अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “