जौनपुर : इनकाउंटर स्पेसलिस्ट एसपी जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा पुलिस ने एक बार फिर चलाया ऑपरेशन लंगड़ा
- थानाध्यक्ष जलालपुर मनोज सिंह के बीपी जैकेट में लगी गोली,बाल बाल बचे थानाध्यक्ष जलालपुर
जलालपुर व केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड में गौकशी का 25000 का इनामिया वांछित अभियुक्त गोली लगने से घायल,गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मो0सा0, 01 देशी तमन्चा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस व 1120 रु0 नगद बरामद ।-
थानाध्यक्ष जलालपुर मय हमराहियान जलालपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल हिरो स्पप्लेण्डर प्लस बिना नंम्बर प्लेट पर दो व्यक्ति जौनपुर के तरफ से तेज गति से आ रहे थे । उक्त मोटरसाइकिल को थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो थाना गद्दी की तरफ मोड़कर तेज गति से भागने लगे, पिछा किया गया तो अवैध तमन्चे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिये।
- Advertisement -
जिसपर जरिये आरटी सेट थाना व अगल बगल के थानो को कन्ट्रोल के माध्यम से मैसेज कराया गया तो केराकत के तरफ से प्रभारी निरीक्षक केराकत मय फोर्स उधर से आ रहे थे कि मोटरसाइकिल सवार दोनो बदमाश केराकत के तरफ से आते हुऐ फोर्स को देखकर ग्राम हरीपुर के तरफ मुड़ कर भागना चाहे।
हरीपुर मोड़ से लगभग 200 मी0 आगे भागने के दौरान गाड़ी गिर गयी। बदमाश पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर करने लगे, जिसकी एक गोली प्र0नि0 जलालपुर के पहने हुए बी.पी. जैकेट के दाहिने तरफ सीने के नीचे आकर लगी।
अन्य कोई उपाय न पाकर प्र0नि0 जलालपुर व चौकी इंचार्ज उ0नि0 श्री विद्यासागर सिंह द्वारा अपने-अपने सरकारी पिस्टल से 01-01 राउंड फायर किया गया।
जौनपुर से मनोज ओझा की रिपोर्ट