मिर्जापुर को सूखा ग्रस्त की माँग को लेकर सपा ने भरी हुंकार
- सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे कार्यकर्ता
मिर्जापुर। जनपद को सूखाग्रस्त, बिजली कटौती बन्द करने, गौशालाओं में रखे पशुओं के चारा के अलावा अहरौरा चुनाव, कछवां व मीरजापुर नगरपालिका परिषद व नगर पंचायत की अधिकांश सड़कों की खराब होने की जाँच की माँग को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में अपर आयुक्त न्यायिक विश्राम यादव को पाँच सूत्रीय माँगपत्र साैंपा गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा जल्द से जल्द समस्याओं का निदान नही किया गया तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन के लिये बाध्य होगी।
- Advertisement -
उन्होने कहा कि बरसात न होने के कारण किसानों की धान की रोपाई नही हो पायी है। कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का भला नही कर रही है।
ऐसी सरकार को उखाड़ फेकने के लिये समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव दामोदर मौर्या, झल्लू यादव, आदर्श यादव, दीना प्रजापति, पप्पू प्रजापति, शोले वियार, विजय पटेल, राणा प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“