सपा ने शुरू किया पीडीए पखवाड़ा, 25 जनवरी तक चलेगी जन पंचायत, बता रहे है पार्टी की नीतियां
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 दिसम्बर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक जनपद मिर्जापुर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक सेक्टरवार पीडीए चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर संविधान को बचाने तथा बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों पर चर्चा की गयी। जिले में पिछड़ों दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) पखवाड़ा 25 जनवरी तक चलेगा। छानबे विधानसभा के लालगंज सेक्टर में आयोजित पीडीए जनपंचायत चर्चा को सम्बोधित करते हुये समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि संविधान बचाने का समय है। पीडीए समाज के जो लोग शोषित, वंचित और पीड़ित है वो सब सामाजिक सोपान पर हमेशा नीचे ही रहे। बाबा साहब ने इस व्यवस्था को तोड़ने के लिये शुरू से आवाज ही नही उठाई बल्कि जब तक देश आजाद हुआ तो संविधान बनाकर पीडीए समाज की रक्षा का कवच के रूप में दिया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव दामोदर प्रसाद मौर्य, विधानसभा महासचिव हरिशंकर यादव, ब्लाक अध्यक्ष दिलीप शर्मा, बाबा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सियाराम जैसल, बाबा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बब्बू चमार, सपा जिला सचिव अशोक मिश्रा, गायत्री पटेल, सेक्टर प्रभारी काशी मलिक, सुरेन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में नगर विधानसभा के सेक्टर कमासिन में पीडीए जन चर्चा आयोजित की गयी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव, ब्लाक अध्यक्ष कोन, राममिलन यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मुन्नी यादव, विधानसभा महासचिव रामराज यादव, शराफतउल्ला आदि रहें। इसी क्रम में मझवां विधानसभा के सेक्टर बेदौली में पीडीए जनपंचायत आयोजित की गई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव, सिटी ब्लाक अध्यक्ष भोलानाथ यादव, सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार, रंजीत चैहान, कामेश्वर बिन्द, योगेश कुमार, बबुन्दर बिन्द, अशोक यादव आदि मौजूद रहे। इसी कड़ी में चुनार विधानसभा के सेक्टर रेरूपुर व मड़िहान विधानसभा के सेक्टर नदिहाल में जनचैपाल लगाई गई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश यादव, सपा जिला सचिव शोले बियार, रामजनम पटेल सुभाष गुप्ता, राजन पटवा, शरीफ अंसारी व मड़िहान विधानसभा महासचिव प्रदेश पाठक, ब्लाक अध्यक्ष राजगढ़, सन्तबीर मौर्या, जिला सचिव गणेश केशरी, शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष डाॅ0 रतन सिंह पटेल, कैलाश भारती आदि मौजूद रहे l

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “