मां विंध्यवासिनी मंदिर के परिक्रमा पथ में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन
मिर्जापुर। गुप्त नवरात्र पर्व पर मां विंध्यवासिनी मंदिर के परिक्रमा पथ में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किए गए कथा के सातवें दिन कथा वाचक श्री श्याम जी महाराज द्वारा भक्तों को कथा का श्रवण कराएं।
उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम जी के पनन चरित्र का वर्णन करते हुए श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहे जाते हैं क्योंकि मर्यादा का श्री राम ही सदैव पालन किया साथ ही राजा अशष के चरित्र का वर्णन करते अपनी वाणी को विराम दिए।
- Advertisement -
कथा समाप्त के पश्चात ठाकुर जी की आरती पूजन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राजेश मिश्रा व कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संजय सिंह उनकी पत्नी नीतू सिंह ने किया ।
कथा श्रवण करने के उपरांत मुख्य रूप से डॉक्टर राजेश मिश्रा, शिवानंद मिश्रा, चतुरानंद मिश्रा श्री विंध्य पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी , मंदिर सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
मनीष रावत की रिपोर्ट