काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अवैध रूप से काटे गए पेड़ों के मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली (एनजीटी) ने अपनाया कड़ा रुख।
- एनजीटी प्रधान पीठ नई दिल्ली के तीन सदस्यीय बेंच ने अवैध रूप से काटे जा रहे पेड़ों के मामले में दो सदस्यीय स्वतंत्र जांच कमिटी का किया गठन।
- एनजीटी ने प्रभागीय वन अधिकारी एवम क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार , लखनऊ की दो सदस्यीय कमिटी का गठन मामले की जांच हेतु किया है।
- एनजीटी ने संयुक्त जांच कमिटी को अवैध रूप से पेड़ कटने के मामले की जांच करने का आदेश दिया है कि अवैध रूप से कितने पेड़ काटे गए एवम उनके बदले कितने नए पेड़ लगाए गए।
- मामले में अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी ।
- विधि संकाय, बीएचयू के पूर्व छात्र एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बतौर याचिकाकर्ता मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बहस किया।