नए शैक्षिक सत्र में छात्रों का किया गया स्वागत
कछवां। आदर्श नगर पंचायत स्थित पी,एम श्री कंपोजिट विद्यालय कछवां, विकास खंड मझवां में नए शैक्षिक सत्र 2025-2026 में छात्रों का रोरी टीका और माला पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों के अंदर पढ़ाई के प्रति रुचि और जिज्ञासा को बढ़ावा मिले इसलिए उत्सव के रूप में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत किया गया। कक्षा 8 के छात्रों को प्रगति पत्र भी वितरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोज राय, राकेश भट्ट, पंकज दयाल, सूर्यप्रकाश, बद्री नारायण, रेखा,उषा, ममता अंजली रंभा, आशीष, सरोज, विश्वंभर, श्याम बिहारी इत्यादि मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
- Advertisement -
Editing By Manoj Sharma