मीरजापुर में गन्ना किसान की शिकायत: जहरीला रसायन डालकर फसल नष्ट करने का आरोप
मीरजापुर के राजापुर निवासी राजकुमार सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उनके खेत में लगी ईख और गन्ने की फसल को जहरीला रसायन डालकर नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह काम उनके गाँव के ही राजकुमार सिंह पराहे ने किया है।
राजकुमार सिंह का कहना है कि जब उन्होंने अपने खेत को देखने गया, तो उन्होंने देखा कि उनके खेत का सारा घास और हरा चारा काट कर साफ कर दिया गया था। जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो राजकुमार सिंह पराहे ने गाली देते हुए कहा कि 6 महीने बाद ईख और गन्ने की पेराई नहीं कर पाओगे। इसके बाद, उन्होंने अपने निजी पानी के द्वारा जहरीला पदार्थ पानी में डालकर सारे गन्ने में जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे उनकी पूरी फसल नष्ट हो गई।
- Advertisement -
राजकुमार सिंह ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि विपक्षी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें न्याय मिलने तक वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma