सनबीम स्कूल नरायनपुर ने जीता चार गोल्ड ,तीन सिल्वर एवं 6 कांस्य पदक
नरायनपुर (मिर्जापुर)सनबीम स्कूल नरायनपुर ने 55 किलोग्राम वजन की कैटेगरी में समृद्धि सिंह ने गोल्ड मेडल ,75 किलोग्राम वजन की कैटेगरी में स्वयं पटेल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि 54 किलोग्राम वजन कैटेगरी में राजवीर सिंह ने सिल्वर तथा 56 किलोग्राम कैटेगरी में हिमांशु सिंह ने कांस्य पदक अपने पक्ष में किया। वही फ्रेशर ग्रुप में आर्यन सिंह, मोहम्मद अरमान ने गोल्ड मेडल, काजल यादव एवं मोहम्मद अली ने सिल्वर मेडल तथा सत्यम कुमार, प्रधान मिश्रा ,रचित पटेल, नंदन यादव और अंश सिंह ने कांस्य में पदक अपने नाम किया। आर. एस .सैनिक स्कूल और हॉस्टल लेढुपुर आशापुर बनारसी में आयोजित अंशु सिंह मेमोरियल फोर्थ ताइक्वांडो कप 2024 में छात्रों की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक सिंह एवं अभिनव सिंह ने उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा मिश्रा एवं समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्रों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामना दिया।