मीरजापुर में डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया
मीरजापुर: डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ, डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ और प्रीती सर्राफ ने माँ विंध्यवासिनी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों को पुष्प गुच्छ, बुके और उपहार भेंट किए और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन को प्रकाशित करने वाले और हमें बेहतर नागरिक बनने में मदद करने वाले हैं।
- Advertisement -
चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने कहा कि शिक्षक समाज की समस्याओं का समाधान करने वाले हैं। डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ और प्रीति सर्राफ ने कहा कि शिक्षक समाज के रीढ़ की हड्डी हैं और उनके बिना एक बेहतर समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।
कार्यक्रम में विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति अपना प्रेम और सम्मान व्यक्त किया।
इस अवसर पर करिश्मा केसरवानी, प्रेरणा श्री, आकांक्षा गुप्ता, अमृता यादव, अनन्या सेठ, सुमन पांडेय, सपना श्रीवास्तव, रिया सिंह, दीक्षा रावत, तनुजा जायसवाल, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता, विकास, अनीता बिन्द आदि लोग उपस्थित थे |
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“